Noida National Player: सिक्योरिटी गार्ड बनने को मजबूर हुआ नेशनल प्लेयर, सरकार की अनदेखी या खुद की गलती का शिकार बना

Noida National Player: देशभर में केंद्र सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए तरह तरह के उपाय में जुटी है। एक तरफ खेलों के लिए बजट बढ़ाए गए हैं तो दूसरी ओर प्रतिभावान खिलाड़ियों की ट्रेनिंग की भी पूरी व्यवस्था की जा रही है। सरकारी की इन कोशिशों के नतीजे भी नजर आ रहे हैं। ओलंपिक से लेकर कॉमनवेल्थ गेम्स तक में खिलाड़ियों ने बढ़िया प्रदर्शन किया है और मेडल जीतकर देश का मान बढ़ाया है। लेकिन अभी भी कई ऐसी चीजें हैं जिस पर ध्यान देने की जरूरत है। खास तौर से उन खिलड़ियों पर सरकार को ध्यान देना चाहिए जो मुख्यधारा की खेल छोड़कर बाकी खेलों में देश का नाम रौशन करना चाहते है।