October 5, 2024, 11:13 am

Jabalpur news :- अमेजॉन का पार्सल ले जा रहे ट्रक में लगी आग, दमकल कर्मी कर रहे बुझाने का प्रयास

Written By: गली न्यूज

Published On: Monday September 30, 2024

Jabalpur news :- अमेजॉन का पार्सल ले जा रहे ट्रक में लगी आग, दमकल कर्मी कर रहे बुझाने का प्रयास

Jabalpur news : जबलपुर-नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर मड़ई टोल नाका के पास सोमवार सुबह लगभग 7.30 बजे चलते ट्रक में आग लग गई। अचानक ट्रक में भड़की आग को देखकर चालक और सहचालक ने चलते ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई। ट्रक चैन्नई से एक आनलाइन शापिंग कंपनी के पार्सल लेकर विजयवाड़ा जा रहा था। हादसे में ट्रक के साथ आधे से ज्यादा पार्सल जल गए।

चार घंटे में बुझी आग

लखनादौन थाना प्रभारी केपी धुर्वे ने बताया है कि मड़ई टोल नाका के पास ट्रक में अचानक आग लग गई।आग किन कारणों से लगी, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया।साथ ही दमकल वाहन की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। करीब आठ दमकल वाहन के पानी से लगभग चार घंटे में आग पर काबू पाया जा सका।

Greater Noida news : जो पहले आएगा वो लिफ्ट में जाने का हकदार

सील को ताेड़कर अंदर रखे पार्सल निकाले

लखनादौन थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रक में कंपनी की सील को मशक्कत से ताेड़कर अंदर रखे पार्सल को जलने से बचाया गया लेकिन आग के कारण ट्रक के ऊपरी हिस्से में रखे आधे से ज्यादा पार्सल जलकर खाक हो गए।शेष बचे पार्सल में क्या सामान है यह अभी चेक नहीं किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.