April 20, 2024, 12:53 pm

हरियाणा से पकड़े गए 4 आतंकी, दिल्ली समेत देश को दहलाने की थी साजिश, पाकिस्तान से लाए गए थे हथियार

Written By: गली न्यूज

Published On: Thursday May 5, 2022

हरियाणा से पकड़े गए 4 आतंकी, दिल्ली समेत देश को दहलाने की थी साजिश, पाकिस्तान से लाए गए थे हथियार

Terror Module Exposed : हरियाणा (Haryana)  के करनाल (Karnal) में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। हरियाणा पुलिस ने 4 आतंकियों (Terrorist) को गिरफ्तार किया है। हम आपको यह बताएंगे कि इन आतंकियों के पास से क्या-क्या हथियार मिले हैं और इनकी क्या प्लानिंग थी.. लेकिन उसके पहले यह जान लीजिए कि यह सरहद पार पाकिस्तान (Pakistan) के इशारे पर देश में आतंकी गतिविधियों में संलिप्त थे.. हरियाणा पुलिस ने जो खुलासा किया है वो बेहद चौंका देने वाले हैं… अबतक की जांच में पता चला है कि पकड़े गए आतंकियों को

  • पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हथियार मुहैयार कराए जाते थे
  • इन हथियारों को पंजाब के फिरोजपुर में पहुंचाया जाता था
  • फिर अपने आका के निर्देश पर देश के अलग-अलग हिस्सों में पहुंचाया जाता था 

    आज सुबह करनाल पुलिस की एक टीम ने एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया और करनाल के बसताड़ा टोल से 4 आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया … इन आतंकियों को तब गिरफ्तार किया गया जब वो डीएल नंबर की इनोवा कार से हरियाणा से बाहर जाने में जुटे थे।

 पाकिस्तानी साजिश नाकाम

  • ज़ब्त किए गए हथियारों को तेलंगाना के आदिलाबाद पहुंचाने का टारगेट दिया गया था
  • यह भी पता चला है कि लंबे समय से ये आतंकी हथियारों की कंसाइनमेंट पहुंचाते थे
  • इसके पहले इन आतंकियों ने महाराष्ट्र के नांदेड़ में भी हथियारों का जखीरा पहुंचाया था
  • पुलिस को बकायदा इन आतंकियों के फोन में लोकेशन भी मिली है

फिलहाल FSL की टीम मौके पर है और जरूरी कार्रवाई में जुटी हुई है… यह भी जानकारी मिली है कि NIA की एक स्पेशल टीम भी मौके पर पहुंच रही है ताकि इस टेरर नेटवर्क की गहराई से जांच हो सके… अबतक की जांच से जो खुलासे हुए हैं वो बेहद खौफनाक है.. क्योंकि इस टेरर मॉड्यूल के जरिए दिल्ली समेत देश के बाकी हिस्सों को दहलाने की साजिश थी…

अबतक पुलिस ने

टेरर मॉड्यूल का पर्दाफाश

  • हरियाणा के करनाल से 4 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है
  • इन आतंकियों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए हैं
  • बरामद हथियार में IED, देसी पिस्टल, 30 जिंदा कारतूस और एक्सप्लोसिव मिले हैं

पता चला है कि पकड़े गए आतंकियों की उम्र 20 से 25 साल के बीच है… यह भी जानकारी मिली है कि ये सभी पाकिस्तान में छिपे वांटेड आतंकी हरविंदर सिंह (Harvindar Singh) उर्फ रिंडा से जुड़े थे… फिलहाल इन आतंकियों से पूछताछ जारी है.. और आगे की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.