September 16, 2024, 7:40 pm

Hapud news :- हापुड़ के शाहपुर जट गांव में निकला 15 फीट लंबा अजगर, इलाके में दहशत का माहौल

Written By: गली न्यूज

Published On: Friday September 6, 2024

Hapud news :- हापुड़ के शाहपुर जट गांव में निकला 15 फीट लंबा अजगर, इलाके में दहशत का माहौल

Hapud news :- हापुड़ जिले के शाहपुर जट गांव में एक मकान में लगभग 15 फीट का सांप निकला है। सांप निकलने से गांव में दहशत का माहौल है। आसपास के लोग डरे हुए हैं। रेस्क्यू टीम बुलाकर अजगर को पकड़वा लिया गया है उसका वजन लगभग 50 किलो है।

क्या है मामला :- 

हापुड़ जिले के शाहपुर जट गांव में 15 फीट लंबे अजगर के मिलने की घटना ने गांव में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। इस विशालकाय सांप को देखकर आसपास के लोग डर गए। स्थानीय प्रशासन द्वारा रेस्क्यू टीम को बुलाया गया, जिसने सफलतापूर्वक अजगर को पकड़ लिया। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस अजगर का वजन लगभग 50 किलो था। अब अजगर को सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया है।

लगभग 50 किलो वजन-

हापुड़ जिले के शाहपुर जट गांव में निकले 15 फीट लंबे अजगर का वजन लगभग 50 किलो बताया गया है। इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल था, लेकिन रेस्क्यू टीम ने अजगर को सुरक्षित रूप से पकड़कर वहां के लोगों को राहत दी।

Supertech limited news :- फ्लैट खरीदने वालों ने CP लक्ष्मी सिंह से की मुलाकात

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.