March 29, 2024, 7:40 pm

भारत के निर्यात बैन से दुनियाभर में महंगा हुआ गेहूं…

Written By: गली न्यूज

Published On: Monday June 6, 2022

भारत के निर्यात बैन से दुनियाभर में महंगा हुआ गेहूं…

global wheat prices jump after india export ban: भारत के गेहूं के निर्यात पर प्रतिबंध (ban on export of wheat) लगाने की घोषणा करने और यूक्रेन में रूसी आक्रमण के बाद वहां उत्पादन घटने की आशंका के कारण  बाजारों में गेहूं की कीमत में उछाल आया है. संयुक्त राष्ट्र की खाद्य एजेंसी ने यह जानकारी दी. खाद्य एवं कृषि संगठन (Food and Agriculture Organization) price index मई 2022 में औसतन 157.4 अंक रहा, जो अप्रैल से 0.6 प्रतिशत कम है. हालांकि, यह मई 2021 की तुलना में 22.8 प्रतिशत अधिक रहा.

एफएओ खाद्य वस्तुओं की बाजार की कीमतों में मासिक बदलाव पर नजर रखता है. एफएओ खाद्य मूल्य सूचकांक मई में औसतन 173.4 अंक रहा, जो अप्रैल 2022 से 3.7 अंक (2.2 प्रतिशत) और मई 2021 के मूल्य से 39.7 अंक (29.7 प्रतिशत) अधिक था. एजेंसी ने कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गेहूं की कीमतों में लगातार चौथे महीने मई में 5.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई, जो पिछले वर्ष के तुलना में 56.2 प्रतिशत अधिक और मार्च 2008 में रिकॉर्ड बढ़ोतरी से केवल 11 प्रतिशत कम थी.

एजेंसी के अनुसार, ‘कई प्रमुख एक्सपोर्ट देशों में फसल की स्थिति को लेकर चिंताओं और युद्ध के कारण यूक्रेन में उत्पादन कम होने की आशंका के बीच भारत के गेहूं के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा के कारण गेहूं की कीमत तेजी से बढ़ रही है.’ इसके कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मोटे अनाज की कीमतों में मई में 2.1 प्रतिशत की गिरावट आई, लेकिन कीमतें एक साल पहले के उनके मूल्य की तुलना में 18.1 प्रतिशत अधिक रहीं.

पढ़ें: नोएडा में मुठभेड़ के बाद 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

एफएओ के चीनी मूल्य सूचकांक (price index) में अप्रैल के मुकाबले 1.1 प्रतिशत की गिरावट आई, जिसका एक प्रमुख कारण भारत में भारी उत्पादन से ग्लोबल स्तर पर इसकी उपलब्धता की संभावना बढ़ना है. गौरतलब है कि भारत ने घरेलू स्तर पर बढ़ती कीमतों को नियंत्रित करने के उपायों के तहत 13 मई 2022 को गेहूं के निर्यात पर रोक लगाने का फैसला किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published.