April 24, 2024, 6:46 am

आंसू गैस का गोला फटने से थाने में लगी आग, पुलिसकर्मियों में अफरा-तफरी

Written By: गली न्यूज

Published On: Saturday May 28, 2022

आंसू गैस का गोला फटने से थाने में लगी आग, पुलिसकर्मियों में अफरा-तफरी

fire broke out in police station due to burst of tear gas in noida: नोएडा के थाना सेक्टर-24 में बने मालखाने में अचानक आग लग गई. आग के कारण वहां रखा आंसू गैस (Aansu gas) का गोला फट गया. इसके चलते थाने में काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा. हालांकि, इस घटना में कोई दुर्घटना नहीं हुआ है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार सेक्टर-24 के पुलिस थाना कार्यालय के ऊपर मालखाना बना है. मालखाने में दंगे को नियंत्रित करने में इस्तेमाल होने वाला सामान रखा है. गुरुवार दोपहर को इसमें अचानक आग लग गई थी और मालखाने में रखा आंसू गैस का गोला फट गया.

पढ़ें: नोएडा: ATM में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लाखों रुपये जलकर हो गए खाक

उन्होंने बताया कि इससे आग बुझाने के काम में लगे पुलिस कर्मियों में भगदड़ मच गई और उनकी आंखों में जलन होने लगी. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा ने बताया कि घटना की जांच कराई जा रही है और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है. उन्होंने बताया कि अगर इस मामले में कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published.