April 19, 2024, 5:40 am

आपकी जेब में कितने नकली नोट, RBI ने क्या कहा?

Written By: गली न्यूज

Published On: Monday May 30, 2022

आपकी जेब में कितने नकली नोट, RBI ने क्या कहा?
Fake Currency: देश में नकली नोटों का प्रचलन बहुत बढ़ गया है. भारतीय रिजर्व बैंक (reserve Bank of India)(RBI) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2021-22 में नकली नोटों की संख्या काफी बढ़ गई है. केंद्रीय बैंक के मुताबिक, 500 रुपये के नकली नोटों में साल 2020-2021 में 101.9 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जबकि 2000 रुपये के जाली नोट में 54.16 फीसदी का इजाफा हुआ है. नकली नोटों की बढ़ती संख्या परेशान करने वाली है.

RBI के अनुसार 31 मार्च 2022 तक बैंक में जमा हुए 500 और 2000 रुपए के नोट में 87.1% नकली नोट थे. 31 मार्च 2021 तक यह आंकड़ा 85.7% था. बैंक ने बताया कि यह 31 मार्च 2022 तक चलन में मौजूद नोटों का कुल 21.3% था.

अगर अन्य नोटों की बात करें तो पिछले वर्ष की तुलना में, 10 रुपये, 20 रुपये, 200 रुपये, 500 रुपये (नए डिजाइन) और 2000 रुपये के नकली नोट क्रमश: 16.4%, 16.5%, 11.7%, 101.9% और 54.6% बढ़े हैं. वहीं, 50 रुपये के नकली नोट 28.7 फीसदी और 100 रुपये के नकली नोट 16.7 फीसदी कम हुए हैं.

RBI की वार्षिक रिपोर्ट (RBI’s Annual Report) के मुताबिक, 2,000 रुपये के बैंक नोट की संख्या में पिछले कुछ साल से गिरावट का सिलसिला जारी है. इस साल मार्च अंत तक चलन वाले कुल नोट में इनकी हिस्सेदारी घटकर 214 करोड़ या 1.6 फीसदी रह गई.

पढ़ें: बारातियों के साथ पत्नी को नाचते देख पति का फूटा गुस्सा, पीट-पीटकर मार डाला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर 2016 को रात आठ बजे टीवी पर आकर 500 और 1000 के नोटों को बंद करने का ऐलान किया था. इसके बाद 500 का नोट नए फॉर्मेट में आया था, नोटबंदी के बाद ही 2000 का नोट अस्तित्व में आया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published.