April 25, 2024, 9:04 am

ED Raid On Arpita: अबतक 50 करोड़ कैश ज़ब्त, आधे-आधे किलो के 6 कंगन मिले। करोड़ों का ज्वेलरी बरामद।

Written By: गली न्यूज

Published On: Thursday July 28, 2022

ED Raid On Arpita: अबतक 50 करोड़ कैश ज़ब्त, आधे-आधे किलो के 6 कंगन मिले। करोड़ों का ज्वेलरी बरामद।

ED Raid On Arpita: पश्चिम बंगाल में प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी में हैरान कर देने वाले खुलासे हुए हैं। ईडी ने अब तक कैश क्वीन अर्पिता मुखर्जी के ठिकानों से 50 करोड़ रुपए कैश बरामद किए हैं। इतना ही नहीं बुधवार को हुई छापेमारी में ईडी को 4.30 करोड़ रुपए का गोल्ड भी बरामद हुए हैं। https://gulynews.com आपके लिए बरामद किए गए रुपयों और गोल्ड की एक्सक्लूसिव तस्वीर लेकर आया है।

ED की छापेमारी में अर्पिता (ED Raid On Arpita) के ठिकानों से अबतक 50 करोड़ के करीब में कैश बरामद किए गए है। ईडी ने अर्पिता के दूसरे ठिकानों पर भी जब छापेमारी की तो कैश और ज्वेलरी बरामद हुई।

 

 

ईडी के छापों में जिस तरह से उनके घर में 500-2000 के नोटों के बंडल मिल रहे हैं, उन्हें देखकर अर्पिता को लोग कैश क्वीन कह रहे हैं। 

बुधवार को हुई छापेमारी में ईडी को 4.30 करोड़ रुपए का गोल्ड भी मिला है। इसमें आधा-आधा किलो के 6 कंगन भी शामिल हैं।

 

ईडी ने 23 जुलाई को अर्पिता के फ्लैट पर छापा मारा था. इस दौरान ईडी को करीब 21 करोड़ रुपए कैश मिला था. इतना ही नहीं ईडी ने अर्पिता के घर से 20 मोबाइल और 50 लाख रुपए की ज्वैलरी भी बरामद की थी. ईडी को अर्पिता के घर से करीब 60 लाख की विदेशी करेंसी भी मिली थी।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.