March 28, 2024, 2:26 pm

Dog policy in Noida: नोएडा में जल्द लागू होगी डॉग पॉलिसी, रूल्स फॉलो न करने पर होगी कार्रवाई

Written By: गली न्यूज

Published On: Saturday November 12, 2022

Dog policy in Noida: नोएडा में जल्द लागू होगी डॉग पॉलिसी, रूल्स फॉलो न करने पर होगी कार्रवाई

Dog policy in Noida: नोएडा में पालतू कुत्तों (pet dogs) का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में यह कुत्ते आए दिन किसी न किसी पर हमला कर देने है. वहीं, बहुत से लोगों ने कुत्तों के हमले में अपनी जान गवाई है और बहुत से लोग ऐसे है जो बुरी तरह से घायल हुए है.

कुत्तों के लिए खास नियम

https://gulynews.com को मिली जानकारी के मुताबिक अब नोएडा में डॉग पॉलिसी लागू (dog policy implement) करने का फैसला किया गया है. इस पॉलिसी को देखते हुए अब पालतू डॉग को बाहर घुमाने के लिए अब सुरक्षा नियमों का पालन करना जरूरी होगा. जो भी इन नियमों का पालन नहीं करेगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी.

इन पाइंट में समझे डॉग पॉलिसी में क्या है ?

  • NPRA के जरिए नोएडा में डॉग और बिल्ली दोनों का रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
  • रजिस्ट्रेशन के बाद एक बार कोड दिया जाएगा, जियो टैगिंग बार कोड पैट्स के गले में पहनाना होगा.
  • रजिस्ट्रेशन कराने के बाद एक साल में 1000 रुपए देकर उसे रिन्यू भी कराना होगा.
  • डॉग ब्रीडिंग का काम फ्लैट या मकान में नहीं करा सकते है, अगर ऐसा मिला तो 5 हजार रुपए जुर्माना लगाया जाएगा.
  • डॉग के सार्वजनिक स्थान पर गंदगी फैलाने पर पहली बार में मालिक पर 100 दूसरी बार में 200 और तीसरी बार 500 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा.
  • छह माह से अधिक होने पर नसबंदी करानी होगी.
  • घर पर डॉग को अकेला नहीं छोड़ सकते है.
  • डॉग के द्वारा कोई अप्रिय घटना की जाती है तो मालिक को 10 हजार रुपए जुर्माना , घायल का पूरा इलाज कराना होगा.
  • रजिस्ट्रेशन के बाद पालतू की मौत हो जाती है तो उसे अपडेट कराना होगा.
  • डॉग के ऊपर और कोई भी प्रतिबंध एओए और आरडब्ल्यूए नहीं लगा सकता है.
  • रिहाएशी इलाके में ब्रीडिंग नहीं कराई जा सकती है.
नियम में और क्या खास?

बता दें कि, डॉग पॉलिसी के अनुसार नोएडा में पालतू डॉग को घुमाने के लिए उसके मुंह को कवर करना होगा. ताकि वो किसी पर हमला न कर सके. इसी के साथ जब डॉग को घुमाने के लिए बाहर लेकर जाए तो अपने साथ पूरा सामान लेकर चलना होगा, ताकि जगह-जगह गंदगी न करें. इसके अलावा लिफ्ट से डॉग को लाने और ले जाने में भी ध्यान रखना होगा.  इन पालतू कुत्तों का रजिस्ट्रेशन कराना भी जरूरी होगा. नहीं कराने पर जुर्माना लगाया जाएगा.

पढ़ें: https://gulynews.com/dumper-hit-school-bus-in-hardoi/

https://gulynews.com की जानकारी के अनुसार बोर्ड बैठक पर आज 8 से 10 एजेंडे रखे जाएंगे. बोर्ड बैठक को लेकर नोएडा प्राधिकरण में तैयारी शुरू हो गई है. आरडब्ल्यूए और सोसाइटी के एओए की जिम्मेदारी भी तय की जाएगी. इस पॉलिसी को 207 वीं बोर्ड में रखा जाएगा.  लागू करने से पहले आरडब्ल्यूए और सोसाइटी के लोगों से इस पर आपत्ति और सुझाव लिए जाएंगे. इसके बाद इसके लागू कर दिया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published.