April 25, 2024, 7:01 am

UP DGP Race : कौन है सबसे आगे ? कैसे होता है डीजीपी का चुनाव ? जानिए सबकुछ यहां

Written By: गली न्यूज

Published On: Thursday May 12, 2022

UP DGP Race : कौन है सबसे आगे ? कैसे होता है डीजीपी का चुनाव ? जानिए सबकुछ यहां

UP DGP Race : खराब कानून व्यवस्था के नाम पर उत्तर प्रदेश के डीजीपी मुकुल गोयल को योगी सरकार ने हटा दिया है। बुधवार शाम की गई इस कार्रवाई के बाद सबकी नजरें इस बात पर है कि यूपी का अगला डीजीपी कौन होगा ? https://gulynews.com को मिली जानकारी के मुताबिक इस रेस में कम से कम 4 नाम बहुत ही आगे हैं। आज हम आपको बताएंगे लिस्ट में शामिल इन अफसरों में से किसे यूपी के नए डीजीपी की जिम्मेदारी मिलेगी ?  लेकिन उसके पहले जान लीजिए कि डीजीपी का चुनाव कैसे होता है ?

कैसे होता है DGP का चुनाव ?

  • नए डीजीपी के चयन के लिए डीजी रैंक के 8 IPS अफसरों के नाम केंद्र सरकार को भेजे जाएंगे
  • सभी अफसरों के नाम सर्विस ट्रैक रिकॉर्ड के साथ गृह मंत्रालय जाएंगे
  • फिर गृह मंत्रालय से हर अफसर की सर्विस बुक का पुनर्मूल्यांकन किया जाएगा
  • कब रिटायरमेंट होगा, किसके खिलाफ कितनी जांच हुई, जांच कब खत्म हुई, कहां-कहां तैनाती हुई इन सब बातों की जांच होगी
  • तमाम बारीकियों को DOPT यानी Department Of Personnel Training परखेगा
  • परखने के बाद उन 3 आईपीएस अफसरों का नाम पैनल में भेजा जाएगा, जिनके रिटायरमेंट में कम से कम 6 महीने का वक्त बाकी हो.
  • साथ ही जिनके खिलाफ कोई जांच लंबित ना हो, सत्य निष्ठा संदिग्ध ना हो
  • भारत सरकार की ओर से भेजे गए 3 IPS अफसरों के पैनल में से ही उत्तर प्रदेश सरकार नए डीजीपी का चयन करेगी

यह भी पढ़ें :-

फैटी लिवर की समस्या से है परेशान, जानिए बाबा रामदेव के घरेलू उपायें

अब हम आपको बताते हैं कि यूपी डीजीपी बनने की लिस्ट में किस का नाम सबसे आगे है। यूपी में 87 और 88 बैच के कुल 8 IPS डीजी रैंक पर तैनात हैं।

डीएस चौहान (File Pic)

रेस में कौन सबसे आगे ?

  1. डीएस चौहान (DS Chowhan)-  सबसे मजबूत दावेदारी है। फिलहाल डीजी इंटेलिजेंस के पद पर तैनात हैं। 1988 बैच के आईपीएस अफसर हैं। सीनियरिटी की लिस्ट में वह पांचवें नंबर पर आते हैं, लेकिन डीजीपी के मापदंडों की बात करें तो उसमें डीएस चौहान सबसे मुफीद और सबसे प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। डीएस चौहान पुलिसिंग के माहिर अफसर माने जाते हैं। STF के आईजी रहे हैं।
  2. अनिल अग्रवाल (Anil Agarwal) – 1988 बैच के IPS अफसर हैं। भारत सरकार में डेपुटेशन पर तैनात हैं।
  3. आरपी सिंह (RP Singh) – 1987 बैच के IPS अफसर हैं। वर्तमान में डीजी ट्रेनिंग के पद पर तैनात हैं। फरवरी 2023 में रिटायर हो जाएंगे ।
  4. विश्वजीत महापात्रा (Vishwajeet Mahapatra) – मुकुल गोयल को डीजी सिविल डिफेंस बनाए जाने के बाद विश्वजीत महापात्रा को डीजी को-ऑपरेटिव बनाया गया है। जून 2022 में ही रिटायर हो रहे हैं, यानी इनके पास नौकरी के सिर्फ 2 महीने बाकी हैं।
  5. जीएल मीणा ( GL Mina) – फिलहाल डीजी सीबीसीआईडी हैं। जनवरी 2023 में रिटायर होंगे।  यानी इनके पास 7 महीने का वक्त बाकी है।  बतौर डीजी होमगार्ड रहते भ्रष्टाचार का मामला जुड़ा है।
  6. आरके विश्वकर्मा (RK Vishwakarma) – उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष हैं। मई 2023 में इनका रिटायरमेंट होगा।
  7. आनंद कुमार (Anand Kumar) – फिलहाल डीजी जेल हैं। बे समय तक एडीजी लॉ एंड ऑर्डर जैसे पद पर रहे हैं ।यूपी की जेलों में हो रहे सुधार कार्यक्रमों में आनंद कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका है। अप्रैल 2024 का लंबा कार्यकाल बाकी है।

डीजीपी पद की रेस में आनंद कुमार और डीएस चौहान के बीच कड़ी टक्कर है। देखने वाली बात यह होगी अब किसे यह जिम्मेदारी मिलेगी। फिलहाल नए डीजीपी की तैनाती में कम से कम 10 दिन का वक्त लगेगा, तब तक एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार डीजीपी का काम देखेंगे।

यह भी पढ़ें :-

कटरीना और विक्की का रोमांटिक अंदाज, सेक्सी अवतार ने लगाई आग

Leave a Reply

Your email address will not be published.