The Palm Olympia Election: नोएडा की इस सोसायटी में दीपेंद्र चौधरी बने अध्यक्ष, AOA की टीम रिपीट
The Palm Olympia Election: नोएडा के सेक्टर 168 के द गोल्डन पाम सोसाइटी (The Golden Palm Society) में अपार्टमेंट्स आनर्स एसोसिएशन (AOA) के चुनाव (Apartments Owners Association Elections) हो गए है.रेजिडेंट्स ने दीपेंद्र चौधरी (Deependra Chowdhary) पर फिर भरोसा जताया है और एक बार फिर उन्हें सोसाइटी का अध्यक्ष चुना है।
कब हुए चुनाव ?
द गोल्डन पाम सोसाइटी (The Palm Olympia Election) में रविवार को जीबीएम बुलाई गई थी। इसी जीबीएम में दीपेंद्र चौधरी को रेजिडेंट्स ने अपना अध्यक्ष चुन लिया। https://gulynews.com को मिली जानकारी के मुताबिक जीबीएम में बकायदा प्रस्ताव पारित कर ध्वनिमत से रेजिडेंट्स ने दीपेंद्र चौधरी के नाम पर मुहर लगा दी और सर्वसम्मति से उन्हें अपना अध्यक्ष चुन लिया।
बता दें कि दीपेंद्र चौधरी सोसाइटी के पहले भी अध्यक्ष रह चुके है. इस बार भी उनका चुनाव निर्विरोध तरीके से किया गया.
यह भी पढ़ें:-
Police Car Hit Children: पुलिस की पेट्रोलिंग कार ने 2 बच्चों को मारी टक्कर
अपार्टमेंट्स ऑनर्स एसोसिएशन की टीम
- दीपेंद्र सिंह – अध्यक्ष
- एके बंसल – उपाध्यक्ष
- गजेंद्र कुमार पटेल – सचिव
- सुरिंदर भाया – कोषाध्यक्ष
- बृजेश पाल सिंह- संयुक्त सचिव
- सत्य प्रकाश- संयुक्त कोषाध्यक्ष
- अपार्टमेंट्स ओनर्स एसोसिएशन की टीम के अन्य सदस्य- बीना सिंह, अरुण पटेरिया, सीमान गोस्वामी, पीसी जेना, ज्योति हैं.
इस मौके पर https://gulynews.com से खास बात करते हुए द गोल्डन पाम सोसाइटी (The Palm Olympia Election) के अध्यक्ष दीपेंद्र चौधरी ने रेजिडेंट्स को धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि ये सोसाइटी के प्रति लगन, मेहनत और ईमानदारी की जीत है।
https://gulynews.com भी अपनी ओर से एओए टीम और सभी रेजिडेंट्स को बधाई देती है।
यह भी पढ़ें:-