September 16, 2024, 5:23 pm

Cyber Attack News: 300 भारतीय बैंकों पर साइबर अटैक, पेमेंट सिस्टम को किया गया अस्थायी रूप से बंद

Written By: गली न्यूज

Published On: Saturday August 3, 2024

Cyber Attack News: 300 भारतीय बैंकों पर साइबर अटैक, पेमेंट सिस्टम को किया गया अस्थायी रूप से बंद

Cyber Attack News: साइबर अटैक के मामले पूरे देश में बढ़ते जा रहे हैं।एक साइबर हमले ने भारत के लगभग 300 छोटे बैंकों को अस्थायी रूप से भुगतान प्रणालियों से अलग कर दिया है। C-Edge Technologies, जो इन बैंकों के लिए बैंकिंग तकनीकी प्रणालियां प्रदान करता है, इस हमले का शिकार हुआ है। NPCI ने C-Edge को खुदरा भुगतान प्रणाली से अस्थायी रूप से अलग करने का फैसला लिया है।

क्या है पूरा मामला

बतादें, भारतीय बैंकों (Cyber Attack News) पर बड़ा साइबर अटैक हुआ है। लगभग 300 छोटे बैंकों को देश के बड़े पेमेंट नेटवर्क से अलग कर दिया गया है। ऐसा इसलिए ताकि हमले के बाद किसी भी बड़े खतरे को रोका जा सके। यह साइबर हमला एक ऐसी कंपनी पर हुआ है जो इन बैंकों को टेक्नोलॉजी सेवाएं देती है। इससे इन बैंकों के पेमेंट सिस्टम अस्थायी रूप से बंद हो गए हैं। यह जानकारी सीधे तौर पर मामले से जुड़े दो सूत्रों ने रॉयटर्स को दी। यह साइबर हमला ‘सी-एज टेक्नोलॉजीज’ नाम की कंपनी पर हुआ है। कंपनी देशभर के छोटे बैंकों को बैंकिंग टेक्नोलॉजी सिस्टम उपलब्ध कराती है। रॉयटर्स ने ‘सी-एज टेक्नोलॉजीज’ से इस बारे में ईमेल के जरिये प्रतिक्रिया मांगी, लेकिन कंपनी ने कोई जवाब नहीं दिया। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने भी रॉयटर्स के ईमेल का कोई जवाब नहीं दिया।

NPCI ने दी यह जानकारी

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) भुगतान प्रणालियों की देखरेख करने वाली संस्था है। NPCI ने बुधवार देर रात एक सार्वजनिक सूचना जारी कर कहा कि उसने ‘सी-एज टेक्नोलॉजीज’ को NPCI की ओर से संचालित खुदरा भुगतान प्रणाली तक पहुंचने से अस्थायी रूप से अलग कर दिया है।

NPCI ने कहा, ‘सी-एज’ द्वारा सेवा प्राप्त करने वाले बैंकों के ग्राहक अलग-थलग रहने की इस अवधि के दौरान भुगतान प्रणालियों का उपयोग नहीं कर पाएंगे।’

यह भी पढ़ें…

Authority Took Action: पानी के बकायेदार बिल्डरों पर होगी कार्रवाई, प्राधिकरण ने अपनाया सख्त रुख

पेमेंट नेटवर्क को क‍िया गया अलग

एक रेगुलेटर अथॉरिटी के अधिकारियों ने बताया कि लगभग 300 छोटे बैंकों को देश के व्यापक भुगतान नेटवर्क से अलग कर दिया गया है। यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि साइबर हमले का असर और न फैले। सूत्रों में से एक ने कहा, ‘इनमें से ज्यादातर छोटे बैंक हैं और देश के भुगतान तंत्र की मात्रा का लगभग 0.5% ही प्रभावित होगा।’ भारत में लगभग 1,500 सहकारी और क्षेत्रीय बैंक हैं, जिनका संचालन ज्यादातर बड़े शहरों के बाहर होता है। सूत्रों ने रॉयटर्स को बताया कि इनमें से कुछ बैंक प्रभावित हुए हैं। दूसरे सूत्र ने कहा कि NPCI यह सुनिश्चित करने के लिए एक ऑडिट कर रहा है कि हमला और न फैले।बैंकिंग उद्योग के सूत्रों ने बताया कि RBI और भारतीय साइबर अधिकारियों ने पिछले कुछ हफ्तों में भारतीय बैंकों को संभावित साइबर हमलों के बारे में चेतावनी दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.