April 20, 2024, 12:42 am

Hanuman Janmotsav पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, भोपाल पुलिस की फुल तैयारी

Written By: गली न्यूज

Published On: Saturday April 16, 2022

Hanuman Janmotsav पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, भोपाल पुलिस की फुल तैयारी

Hanuman Jayanti 2022: रामनवमी के मौके पर मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में हुई हिंसा (Khargone Ram Navami Violence) को देखते हुए आज यानी 16 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव पर भोपाल (Bhopal) पुलिस हाई अलर्ट पर है। शहर में बुलाने जाने वाले जुलूस में पुलिस को करीब से निगरानी करने के आदेश दिए गए है।

कैजुअल कपड़ों में रहेगी तैनात पुलिस
शहर के पुलिस कमिश्नर मकरंद देवस्कर (Makrand Deoskar) ने बताया कि ड्रोन के अलावा, पुलिस विभाग ने जुलूस पर नजर रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। इतना ही नहीं, पुलिस को कैजुअल ड्रेस में भी तैनात किया जाएगा जिससे उपद्रवियों पर अच्छी नजर रखी जा सकें।

यहां क्लिक करेें: रामनवमी की शोभायात्रा पर पथराव । शहर-शहर नफरत का कहर। https://gulynews.com/violence-in-gujarats-district-during-ramnavami/

शांति बनाए रखने की अपील
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि शहर के सभी नागरिकों से शांति और उत्साह के साथ त्योहार मनाने की अपील गई है। उन्होंने कहा कि इस बार का बेहद ध्यान रखा जाए कि किसी की भावनाओं को ठेस न पहुंचे। यह त्योहार भगवान हनुमान के जन्म की खुशी मनाने में मनाया जाता है।

यहां क्लिक करें- मस्जिद में लगे लाउडस्पीकर पर लगेगी बैन? बीजेपी ने किया अपील

 https://gulynews.com/bjp-demands-to-ban-loudspeakers-in-mosque/

Leave a Reply

Your email address will not be published.