April 19, 2024, 10:50 pm

यूपी की राह पर पंजाब, अब करेंगे क्रिमिनल्स का सफाया

Written By: गली न्यूज

Published On: Friday April 8, 2022

यूपी की राह पर पंजाब, अब करेंगे क्रिमिनल्स का सफाया

नई सरकार के साथ नए नियम और नए तौर-तरीको के साथ एक अहम कदम लिया गए। पंजाब सरकार ने गैंगस्टरों का सफाए करने के लिए वरिष्ठ IPS प्रमोद बान और लुधियाना के कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर को बड़ी जिम्मेदारी देने का फैसला किया हैं।

होगा क्रिमिनल्स का सफाया
बात दें, भगवंत मान की सरकार ने एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) बनाई है। जिसकी बाद ADG की कमान प्रमोद बान को सौंपी गई है। इतना ही नहीं, प्रमोद बान के अलावा टास्क फोर्स में दो और अधिकारियों को शामिल किया गया है। जिसमें लुधियाना के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर को DIG एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स बनाया गया है। साथ ही, पूर्व सरकार के कार्यकाल में आर्गेनाइज्ड क्राइम कंट्रोल यूनिट में एआइजी के रूप में काम कर रहे गुरमीत सिंह चौहान को AIG एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स बनाया गया है। सभी अधिकारियों से अपनी नई जिम्मेवारी तुरंत लेने को कहा गया है।

यह भी पढ़ें:- आखिरी बात भी हुई न्याय की, लेकिन न्याय नहीं मिला..

https://gulynews.com/because-of-court-judgement-she-suicide-for-justice/

कम नहीं होगा पुलिस का काम
दरअसल, एजीटीएफ के बनने का मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि पुलिस अधिकारियों का काम या जिम्मेदारी कम हुई है। पुलिस जिस तरह अपना काम कर रही है करती रहेगी।

यह भी पढ़ें:- अभी तो गर्मी का ट्रेलर था। पिक्चर अभी बाकी है। अगले 5 दिन चलेगी लू।

https://gulynews.com/the-heat-will-increase-for-the-next-5-days/

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.