April 19, 2024, 6:15 am

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स का निधन, ऐसा रहा करियर

Written By: गली न्यूज

Published On: Sunday May 15, 2022

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स का निधन, ऐसा रहा करियर

Australian cricketer Andrew Symonds passes away: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स (46) (Australian cricketer Andrew Symonds) का सड़क हादसे में निधन हो गया. यह घटना शनिवार देर रात की है.  जानकारी के मुताबिक एंड्रयू साइमंड्स की शनिवार रात टाउन्सविले में एक कार दुर्घटना में मौत हो गई. उन्हें बचाने की काफी कोशिश की गई, लेकिन सभी प्रयास असफल रहे.

https://gulynews.com को मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार रात करीब 10.30 बजे ऑस्ट्रेलिया के टाउन्सविले में एक कार दुर्घटना में उनकी (Andrew Symonds passes away) मौत हो गई. क्वींसलैंड पुलिस ने बताया कि शहर से करीब 50 किलोमीटर वेस्ट में हर्वे रेंज में तेज रफ्तार कार सड़क पर पलट गई. इस कार में एंड्रयू साइमंड्स सवार थे. हादसे में उन्हें गंभीर चोटें आईं थी. यह उनके परिवार के साथ-साथ क्रिकेट प्रेमियों के लिए भी दुखद खबर है.

साइमंड्स के करियर पर एक नजर: ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के सदस्य रह चुके थे. क्रिकेट जगत में एक बार फिर शोक की लहर छा गई है. एंड्रयू साइमंड्स को 2003 के वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ शतक के साथ ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई थी. वहीं, अपनी शानदार फील्डिंग की बदौलत उनकी गिनती दुनिया के बेहतरीन क्रिकेटरों में की जाती है. एंड्रयू साइमंड्स की 2008 में भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह के साथ झड़प हो गई थी. इस घटना के बाद साइमंड्स भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के बीच खासे चर्चित रहे.

साइमंड्स ने अपने करियर में ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 26 टेस्ट, 198 वनडे और 14 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले. टेस्ट में उनके नाम 40.61 की औसत से 1462 रन, वनडे में 39.44 की औसत से 5088 रन और टी-20 में 48.14 की औसत से 337 रन हैं. इसके अलावा साइमंड्स ने टेस्ट में 24 विकेट, वनडे में 133 विकेट और टी-20 में आठ विकेट भी झटके.

साइमंड्स ने 39 आईपीएल मैचों में भी हिस्सा लिया था. इसमें उनके नाम 36.07 की औसत और 129.87 के स्ट्राइक रेट से 974 रन हैं. इसके अलावा साइमंड्स ने लीग में 20 विकेट भी झटके. साइमंड्स आईपीएल में डेक्कन चार्जर्स और मुंबई इंडियंस के लिए खेले थे. साइमंड्स ने आखिरी टेस्ट दिसंबर, 2008 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ, आखिरी वनडे मई, 2009 में पाकिस्तान के खिलाफ और आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मई, 2009 में पाकिस्तान के खिलाफ ही खेला था.

यह भी पढ़ें:-

Hot Iron on Student: होमवर्क ना करने पर टीचर ने ढाया जुल्म, गर्म लोहे से दागा। क्या कहते हैं नियम , ऐसे टीचर की क्या सजा?

Leave a Reply

Your email address will not be published.