April 20, 2024, 6:08 am

Hyundai IPO: LIC का भी टूटेगा रिकॉर्ड, कार बनाने वाली ये कंपनी दिवाली तक करेगी कुछ ऐसा…

Written By: गली न्यूज

Published On: Tuesday February 6, 2024

Hyundai IPO: LIC का भी टूटेगा रिकॉर्ड, कार बनाने वाली ये कंपनी दिवाली तक करेगी कुछ ऐसा…

Hyundai IPO: अभी भारत के सबसे बड़े आईपीओ का रिकॉर्ड एलआईसी के नाम है। एलआईसी ने मई 2022 में करीब 21 हजार करोड़ रुपये का आईपीओ पेश किया था। जबकि दूसरा सबसे बड़ा आईपीओ पेटीएम (Paytm) का था, जो 18,300 करोड़ रुपये का था। अब एलआईसी से बड़ा आईपीओ हुंडई इंडिया का हो सकता है। दरअसल, भारतीय ऑटो मोबाइल सेक्टर में बड़ा नाम रखने वाली दक्षिण कोरियाई कंपनी हुंडई (Hyundai) ने बड़ा प्लान बनाया है। इसके तहत कंपनी इस साल दिवाली (Diwali 2024) तक अपना आईपीओ लॉन्च कर सकती है, जिसका साइज एलआईसी आईपीओ (LIC IPO) के आकार से भी बड़ा होगा।

क्या है पूरा मामला

अब तक देश में सबसे बड़ा आईपीओ (India’s Biggest IPO) लाने का रिकॉर्ड देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) के नाम पर दर्ज है, लेकिन अब ये टूट सकता है। दरअसल, भारतीय ऑटो मोबाइल सेक्टर में बड़ा नाम रखने वाली दक्षिण कोरियाई कंपनी हुंडई (Hyundai) ने बड़ा प्लान बनाया है। इसके तहत कंपनी इस साल दिवाली (Diwali 2024) तक अपना आईपीओ लॉन्च कर सकती है, जिसका साइज एलआईसी आईपीओ (LIC IPO) के आकार से भी बड़ा होगा।

भारतीय बाजार में 3 दशक से मौजूद है कंपनी

भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में एंट्री लिए हुए हुंडई (Hyundai) की करीब तीन दशक से ज्यादा का समय बीत चुका है और अब साउथ कोरियन ऑटो कंपनी कथित तौर पर भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में लिस्ट होने का मन बना रही है। बिजनेस टुडे पर छपी ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी जो आईपीओ पेश करने का प्लान बना रही है, वह आकार में भारत का सबसे बड़ा आईपीओ हो सकता है। यानी अब तक सबसे बड़े भारतीय आईपीओ का रिकॉर्ड अपने नाम करने वाली LIC का रिकॉर्ड भी टूट सकता है।

यह भी पढ़ें…

Lucknow News: गुरु को जगाने के लिए शिष्या है सात दिनों से समाधि में लीन, क्या है रहस्य…जानने को उत्सुक हैं लोग..

LIC से इतना बड़ा हो सकता है साइज

गौरतलब है कि LIC के नाम पर 21,000 करोड़ के इश्यू साइज के साथ अब तक देश के सबसे बड़े IPO का रिकॉर्ड दर्ज है। रिपोर्ट की मानें तो कथित तौर पर बैंकरों ने हुंडई इंडिया कंपनी का मूल्य 22-28 अरब डॉलर आंका है। Hyundai Motors 39 अरब डॉलर के मार्केट कैपिटलाइजेशन के साथ साउथ कोरिया में लिस्टेड है. इसमें लोअर एस्टिमेट के हिसाब से हुंडई आईपीओ (Hyundai IPO) का साइज 3 बिलियन डॉलर से ज्यादा या करीब 27000 करोड़ रुपये के आस-पास होने का अनुमान जताया जा रहा है। इस आंकड़े के साथ Hyundai India का प्रस्तावित आईपीओ भारतीय शेयर बाजार के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ बन जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.