April 20, 2024, 3:23 am

देश में कोरोना के 13,313 नए मामले सामने आए, 38 लोगों ने गंवाई जान

Written By: गली न्यूज

Published On: Thursday June 23, 2022

देश में कोरोना के 13,313 नए मामले सामने आए,  38 लोगों ने गंवाई जान

Corona Cases in India Update: कोरोना (corona)के केसों में आज भी उछाल देखने को मिला है. पिछले 24 घंटे में कोविड के 13 हजार से ज्यादा (13,313) नए मामले देखने को मिले हैं. यह नंबर बुधवार के मुकाबले 8.7 फीसदी ज्यादा है. इसके अलावा बीते 24 घंटे में कोविड की वजह से 38 लोगों ने जान भी गंवाई है. फिलहाल भारत में कोविड के 83 हजार से ज्यादा मरीज (एक्टिव केस) मौजूद हैं.

जिन पांच राज्यों में कोविड की स्थिति चिंताजनक है, उसमें केरल (4,224), महाराष्ट्र (3,260), दिल्ली (928), तमिलनाडु (771) और उत्तर प्रदेश (678) शामिल हैं. कुल नए केसों में से 74.07 फीसदी इन्हीं पांच राज्यों से आए हैं. वहीं कुल नए केसों में सिर्फ केरल की हिस्सेदारी 31.73 फीसदी है. कोविड की वजह से पिछले 24 घंटे में 38 मरीजों की मौत हुई है. देश में अबतक कोविड की वजह से पांच लाख से ज्यादा (5,24,941) मौतें हो चुकी हैं.

पढ़ें: 3 गर्लफ्रेंड्स की डिमांड पूरी करने के चक्कर में चोर बना युवक, बोला- क्या करता, दूसरी वाली ने इस बार मांगा था मोबाइल

देश में कोविड से ठीक होने वाली दर 98.6 फीसदी है. बीते 24 घंटे में 10,972 मरीजों ने कोविड को हराया है. फिलहाल देश में कोविड के 83,990 एक्टिव केस हैं. बीते 24 घंटे में 2,303 एक्टिव केस बढ़ गए हैं. कोविड वैक्सीन की बात करें तो कल 14 लाख से ज्यादा (14,91,941) कोविड टीके लगाये गए. देश में अबतक कोविड के 196 करोड़ से ज्यादा (1,96,62,11,973) कोविड वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं. कल देश में कोविड के 3 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट हुए.

Leave a Reply

Your email address will not be published.