Flat Buyers Issues: नोएडा में सुपरटेक कार्यालय में फ्लैट खरीदारों के साथ मारपीट, ये है वजह…देखें वीडियो
Flat Buyers Issues: दिल्ली एनसीआर की ज्यादातर हाउसिंग सोसाइटियों ने बिल्डर और फ्लैट बायर्स के बीच तनातनी बढ़ती जा रही है। हाल ही में नोएडा के सेक्टर-96 स्थित फ्लैट खरीदार सोसाइटी की समस्याओं को लेकर सुपरटेक कार्यालय पहुंचे थे। जहां पर कार्यालय में तैनात महिला और पुरुष सिक्योरिटी गार्डों ने उनके साथ मारपीट की। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह सभी खरीददार ग्रेटर नोएडा की सुपरटेक सोसायटी से जुड़े हुए हैं।
क्या है पूरा मामला
बतादें, नोएडा (Flat Buyers Issues) के सेक्टर 96 स्थित सुपरटेक कार्यालय पहुंचे फ्लैट खरीदारों का परिसर में हंगामा और उनके साथ हुई मारपीट करने का वीडियो प्रसारित हुआ है। वीडियो के अनुसार पहले बहस हुई फिर नौबत मारपीट की आ गई। खरीदारों का ग्रेटर नोएडा के इको विलेज दो और तीन सोसायटी से जुड़ा होना सामने आया है। बताया जा रहा है की सुपरटेक सोसाइटी के खरीदार अपनी समस्याओं को लेकर सुपरटेक कार्यालय पर इक्कठे हुए थे। जहां पर उन्होंने अपनी मांगे रखीं और हंगामा किया। इस दौरान उनकी वहां पर मौजूद सिक्योरिटी गार्डों और बिल्डर के लोगों से बहस भी हुई। जिसपर नाराज महिला और पुरुष सिक्योरिटी गार्डों ने लोगों के साथ मारपीट की।
वीडियो के अनुसार….
इस मामले में चार मिनट तीन सेकेंड के प्रसारित वीडियो में सुपरटेक के कार्यालय में खरीदार और बिल्डर के स्टाफ में कहासुनी होती है। उसके बाद लिफ्ट के पास मारपीट होना और महिलाओं के चीखने चिल्लाने की आवाजे आती हैं। कुछ खरीदार पैसे वापस करने और मारा कैसे, जैसी बात बोलते हुए बचाव करते दिखाई दे रहे हैं।वीडियो में महिलाएं कह रही हैं कि पुलिस को बुलाओ, इसी बीच पीछे से आवाज आती है कि बाहर निकालो। महिलाएं कह रही हैं कि पुलिस को बुलाओ। इसी बीच महिलाएं और पुरुष सिक्योरिटी गार्ड खरीदारों से मारपीट करने लगते हैं। इसी बीच कुछ पुलिसकर्मी आने पर मामला शांत होता है। फिर भी खरीदार अपनी नाराजगी जता रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
देखें वीडियो…
https://x.com/gulynews/status/1801313711422062826
पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है
बताया जा रहा है की ये मामला 4-5 दिन पुराना है। पुलिस ने मामले में फिलहाल कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। लेकिन सेक्टर 39 के एसएचओ ने बताया है की मामले की जांच जारी है। जल्द ही इस संबंध में उचित कार्रवाई की जायेगी और दोषियों को सजा दिलाने का पूरा प्रयास किया जाएगा।