November 23, 2024, 7:03 pm

Cheap flats in Lucknow: आवास विकास के 10 हजार फ्लैट्स पर मिलेगी 42 फीसदी छूट, ऐसे करें आवेदन

Written By: गली न्यूज

Published On: Friday February 16, 2024

Cheap flats in Lucknow: आवास विकास के 10 हजार फ्लैट्स पर मिलेगी 42 फीसदी छूट, ऐसे करें आवेदन

Cheap flats in Lucknow: हर किसी का सपना होता है की उसके पास उसका निजी घर हो।लेकिन आज के दौर की महंगाई और फाइनेंशियल समस्याओं के कारण घर खरीदना थोड़ा मुश्किल होता है। लेकिन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अब आपको बहुत आसानी से सस्ते फ्लैट मिल सकते हैं। आवास विकास ने यूपी के कुछ चुनिंदा शहरों के करीब 10 हजार फ्लैट पर 42 फीसदी छूट का एलान किया है। इसके पहले आओ, पहले पाओ स्कीम के तहत आवंटन रखा गया है।

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Cheap Flats in Lucknow) में सस्ते दरों में मकान का सपना अब पूरा होने जा रहा है। आवास विकास ने 10 हजार फ्लैट पहले आओ, पहले पाओ योजना के तहत पंजीकरण के लिए खोल दिया है। इन फ्लैटों पर खरीदारों को 42 फीसदी तक की छूट भी मिलेगी। यह फ्लैट लखनऊ, कानपुर, मुरादाबाद, मेरठ, सहारनपुर, गाजियाबाद एवं आगरा की विभिन्न योजनाओं में खाली हैं। इसके लिए 12 फरवरी से पंजीकरण को खोल दिया गया है।

आवेदक सात मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। अपर आवास आयुक्त एवं सचिव डॉ. नीरज शुक्ला के मुताबिक जनता की बेहद मांग एवं बसंत पंचमी के अवसर पर पहले आओ, पहले पाओ योजना के लिए विशेष पंजीकरण को द्वितीय चरण में खोला गया है। आवेदक वेबसाइट www.upavp.in पर जानकारी के साथ ही ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। इसके साथ ही टोल फ्री नंबर 1800 180 5333 एवं टेलीफोन नंबर 0522-2236803 पर काल कर सकते हैं। लखनऊ में अवध विहार, वृंदावन और राजाजीपुरम योजना में फ्लैट खरीदे जा सकेंगे।

यह भी पढ़ें…

Unwanted Calls Guidelines: अनचाहे कॉल से मिलेगा छुटकारा, सरकार ने उठाया बड़ा कदम, यहां जानें पूरी खबर

आवेदकों को मिलेंगी यह सुविधाएं
  • आवंटन के बाद 60 दिन में एकमुश्त भुगतान पर फ्लैट की कुल कीमत पर भी पांच फीसदी की छूट
  •  आवेदकों को प्राथमिकता के आधार पर फ्लैट का चयन करने की भी सुविधा हासिल होगी
  •  दुर्बल आय वर्ग फ्लैट के लिए पंजीकरण की सुविधा ऑफलाइन के तहत हाईब्रिड मोड से भी उपलब्ध

Leave a Reply

Your email address will not be published.