April 19, 2024, 5:45 pm

नोएडा में महिला से 89 हजार की ठगी, ऐसे किया मोबाइल हैक

Written By: गली न्यूज

Published On: Friday July 15, 2022

नोएडा में महिला से 89 हजार की ठगी, ऐसे किया मोबाइल हैक

 fraud from woman in noida: नोएडा के सेक्टर-15 में ठग ने रिफंड के नाम पर महिला के खाते से 89,999 रुपये निकाल लिए. आरोपी ने महिला से एक ऐप डाउनलोड कराया और उनका मोबाइल हैक कर ठगी की. पीड़िता ने फेज-1 थाने में केस दर्ज कराया है.

सेक्टर-15 में निवासी रेनू श्रीवास्तव ने पुलिस को शिकायत दी है कि उन्होंने कुछ दिन पहले टाटा स्काई (डीटीएच) का रिचार्ज करवाया था. किसी वजह से रिचार्ज नहीं हो सका. उन्होंने कंपनी से रिफंड लेने के लिए इंटरनेट पर नंबर सर्च किया. यहां से उन्होंने एक नंबर लेकर उस पर कॉल की. कॉल रिसीव करने वाले ने खुद को कंपनी का कर्मचारी बताया. उसने रिफंड करने के लिए उनसे उनके मोबाइल पर एक ऐप डाउनलोड करा ली. उन्होंने जैसे ऐप को डाउनलोड किया तो उनका मोबाइल हैक हो गया.

पढ़ें: Benefits of Pumpkin Seeds: कद्दू के बीज किस तरह से होते हैं फायदेमंद, जानकर आप दंग रह जाएंगे

इसी बीच उसने उनके खाते से 89,999 रुपये निकाल लिए. कुछ देर बाद उनका मोबाइल ठीक हुआ तो ट्रांजेक्शन का मैसेज आने के बाद उनको ठगी का पता चला. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ठगी से ऐसे करें बचाव
  • फोन पर किसी को भी अपने अकाउंट की जानकारी गलती से भी न दें.
  • अनजान व्यक्ति को कभी भी ओटीपी न बताएं. कोई भी बैंक अधिकारी आपसे ओटीटी नहीं मांगता है. …
  • ठग लोगों के पास लिंक भेजते हैं उसे क्लिक करने पर जो पेज खुलता है वह ठगों द्वारा बनाया गया होता है. …
  • अनजान व्यक्ति से निजी जानकारी साझा न करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published.